बदायूं, सितम्बर 30 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी का विवाद अचानक जहर खाने तक पहुंच गया। सोमवार को हुए इस विवाद में पत्नी ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन इसी दौरान अस्पताल में माहौल नाटकीय हो गया। महिला ने इलाज कराने के बजाय हाई वोल्टेज ड्रामा किया और पति पर चप्पलों से हमला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और लोग तमाशा देखने जुट गए। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। पति ने मामले की गंभीरता समझते हुए खुद ही यूपी-112 पुलिस को सूचना दी और पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां भी ...