रुडकी, नवम्बर 7 -- पश्चिमी अम्बर तालाब में गुरुवार शाम हुए सोनू चौहान हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए मुख्य हत्यारोपी नमन पुंडीर को गिरफ्तार कर लिया है। पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी ने अपने बड़े भाई के साले को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर भण्डारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, नवीन कुमार, अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल अलियास, कांस्टेबल रणवीर, प्रभाकर और चालक लाल सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...