कानपुर, नवम्बर 8 -- शासन के निर्देश पर थाना स्तर पर ही शिकायतों के समाधान के लिए हर माह दो बार थाना समाधान दिवस का आयोजन होता है। इसी क्रम में शनिवार को अकबरपुर में डीआईजी, डीएम व एसपी ने वहां आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसके साथ ही अधीनस्थों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। वहीं दुर्घटना के दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई, जबकि कई थानों में पारिवारिक विवादों में सुलह-समझौता कराने के साथ ही अन्य मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीमें रवाना की गई। अकबरपुर कोतवाली में डीआईजी हरीश चंदर, डीएम कपिल सिंह व एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की मौजूदगी में पांच लोगोंं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें दुर्घटना के दो मामलों में तत्काल मुकदमें दर्ज कर लिए गए, जबकि अकबरपुर इंटर कालेज में कक्षा-11 में पढ़ने वाल...