गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर में पारिवारिक विवाद में युवती के सिर पर रॉड से हमला कर दिया गया। गंभीर चोट आने की वजह से युवती बेहोश हो गई और फिर उसे अस्पताल भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने युवती के चाचा शैलेंद्र सिंह, भूपेंद्र वीर सिंह सहित तीन लोगों पर हत्या की कोशिश, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, युवती के पिता संजय कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि हम लोग चार भाई हैं। जिसमें बड़े भाई के अतिरिक्त शेष तीनों भाई एक ही परिसर में अलग-अलग रहते हैं। 11 मई की शाम के करीब छह बजे निजी कार्य से घर से बाहर गया था, तब घर में पुत्री दीपशिखा (25) अकेली थी। मकान के बंटवारे के विवाद के बहाने मेरी पुत्री से शैलेंद...