आदित्यपुर, दिसम्बर 22 -- आदित्यपुर। वरिष्ठ नागरिक संघ, आदित्यपुर-2 की ओर से पारिवारिक मिलन समारोह सह वार्षिक वनभोज का आयोजन रविवार को जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजमंगल ठाकुर ने की। इस अवसर पर संघ से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों ने पारिवारिक वातावरण में एक-दूसरे से मेलजोल बढ़ाया और गीत-संगीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। आयोजन के दौरान आपसी भाईचारे और सौहार्द का सुंदर दृश्य देखने को मिला। समारोह में संघ के संरक्षक जितेंद्रनाथ मिश्रा, निरंजन मिश्रा, संजय ठाकुर एवं मनोज कुमार तिवारी का संघ की ओर से अभिनंदन किया गया। वहीं, कार्यक्रम में शामिल सभी आगंतुक वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयकर निरीक्षक संतोष चौबे के अलावा विजय सिंह, बिनोद शंकर...