आदित्यपुर, दिसम्बर 8 -- आदित्यपुर, संवाददाता। यादव समन्वय समिति, कोल्हान की ओर से पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन 08 फरवरी को जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में किया जाएगा। यह निर्णय समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता राजकिशोर यादव ने की। बैठक में कार्यक्रम की बेहतर तैयारी के लिए संचालन समिति का गठन किया गया और विभिन्न जिम्मेदारियां सदस्यों में बांटी गईं। कोल्हान के सभी क्षेत्रों में रहने वाले यदुवंशी परिवारों को आमंत्रित करने के लिए टीम बना कर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में संयोजक सत्य प्रकाश सुधांशु, वरीय सलाहकार एसएन यादव, डीएन सिंह, महासचिव श्रीराम यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...