शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण सुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में आयोजित इस परामर्श सत्र में कुल आठ पत्रावलियों पर सुनवाई हुई। एक दंपति के बीच समझौता सफल रहा। यह मामला थाना बण्डा क्षेत्र से संबंधित था, जहां एक दंपति के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। लगभग दो वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधे इस जोड़े को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया था। दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई गई, जिसमें काउंसलर और पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। समझाने-बुझाने के बाद दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रहने को राज़ी हो गए और आपसी सहमति से समझौता कर लिया। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी काउंसलर अंशू राजानी, महिला आरक्षी मोनि...