हमीरपुर, नवम्बर 1 -- कुरारा, संवाददाता। कस्बे के वार्ड पांच में मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह मौत हो गई। मृतक के बहनोई ने मृतक की पारिवारिक बहू और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर एक महिला को हिरासत में ले लिया है। हालांकि मृतक के बहनोई ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज न करने पर नाराजगी जताई है। कस्बा के वार्ड नंबर पांच निवासी 55 वर्षीय कांशीराम उर्फ पप्पू वर्मा अविवाहित था और इसी वार्ड में जर्जर मकान में रहता था। बीते गुरुवार को कांशीराम के भतीजे सुरेश की पत्नी अनीता ने अपने पड़ोस में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजेश कुमारी पत्नी रामप्रकाश के साथ मिलकर कांशीराम की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पड़ोसियों ने इस घटना ...