श्रीनगर, जून 8 -- नगर निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित गंगा दर्शन पार्क पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो रहा है। शनिवार देर सांय महापौर आरती भंडारी ने पार्क में बच्चों के लिए लगाए गए आधुनिक झूलों का विधिवत शुभारंभ किया। मेयर भंडारी ने कहा कि गंगा दर्शन पार्क को एक संपूर्ण पारिवारिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्क न सिर्फ बच्चों के लिए खेल का केंद्र सिद्ध होगा, बल्कि यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का एक नया केंद्र बनेगा। महापौर आरती भंडारी ने बताया कि इस पहल से स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को भी बल मिलेगा। बताया कि पार्क में लगाए गए नए झूले, मिकी माउस, ट्रेन और बच्चों के लिए अन्य मनोरंजन के साधन अब अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ गुणवत्ता समय बिताने का ब...