बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता पारिवारिक तीन लोगों ने कमरे के अंदर घुसकर भाई-बहन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बिसंडा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी 19 वर्षीय गोविंद पुत्र छोटेलाल सोमवार की रात अपनी 14 वर्षीय छोटी बहन आरती के साथ कमरे के अंदर पढ़ रहा था। इसी बीच एक पारिवारि समेत तीन लोग घर के अंदर घुस गए। गोविंद के गले में चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। भाई को पिटता देख बहन बचाने आई तो उसे भी तीनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग पहुंच गए तो हमलावर भाग गए। घायल दोनों भाई-बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल गोविंद ने बताया कि तीन माह पहले गोबर उठाने को लेकर ताऊ से विवाद हो गया था। इसी ...