गिरडीह, मई 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार रात की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को जब्त कर लिया है। मृतक का नाम सोहन कुमार महतो है। बताया जाता है कि वह पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बगोदर पुलिस ने सोमवार को शव जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि सोहन महतो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव में रह रहा था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया कि वैसे घटना को लेकर लिखित शिकायत किसी ने नहीं की है। आवेदन के आधार पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस शव को जब्त कर आ...