कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव में शनिवार की शाम लगभग सात बजे एक विवाहिता पारिवारिक कलह से तंग होकर खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदवा गांव निवासी 23 वर्षीया प्रियंका तिवारी पत्नी सोमेश तिवारी का आपस में विवाद होता रहता था। शनिवार की शाम वह अपने कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटक गई। परिवार वालों ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में उसे उतारकर मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतका का मायका फतेहपुर जनपद थाना किशनपुर के काशीपुर गांव में है। ...