मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- सुगौली, निज संवाददाता । शादी के एक साल बाद ही विवाहिता ने मंगलवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना जब मायके वालों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतका थाना क्षेत्र के लमौनिया गांव निवासी ज्ञानी ठाकुर के पुत्र साजन कुमार ठाकुर की पत्नी प्रीति कुमारी (22) थी। जिसकी पिछले वर्ष ही पिपरा थाना के टिकुलिया शीतलपुर गांव में अनूप ठाकुर की पुत्री प्रीति से शादी हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद ही अपने ससुराल के छत पर बने कमरे से बाहर निकले एक पाइप में अपनी साड़ी का फंदा बना आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वाले भी यहां पहुंच गए हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि श...