संभल, सितम्बर 14 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के मढ़ाबली गांव में शुक्रवार को पारिवारिक कलह के चलते एक 20 वर्षीय युवती ने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने घटना देख कर तुरंत युवती को अस्पताल ले जाया। चिकित्सकों ने उसे उपचार शुरू किया, लेकिन शनिवार सुबह उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की मौत से पूरे गांव में शोक और स्तब्धता की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग और ग्रामीण इस घटना को गंभीर सामाजिक समस्या मान रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...