देवघर, मई 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में पारिवारिक तनाव से त्रस्त एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में युवती को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल युवती की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना सरैयाहाट के एक गांव की है, जहां 20 वर्षीय युवती लंबे समय से पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से गुजर रही थी। परिजनों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से घर में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। घरेलू विवादों और मानसिक दबाव से परेशान होकर युवती ने शनिवार को अचानक घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जब परिवार के अन्य सदस्यों ने युवती की ...