कटिहार, अक्टूबर 12 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना अंतर्गत धरहन पंचायत के वार्ड संख्या 7 लक्ष्मीपुर गांव में तीन बच्चों की मां 30 वर्षीय लाजो देवी ने पारिवारिक कलह से उबकर गले में रस्सी का फंदा लगाकर घर में ही जान गवां दी। घटना की जानकारी सबसे पहले बड़े बेटा रंजीत कुमार ने मां को रस्सी से लटकते देख हो- हल्ला किया। इतने में आसपास के ग्रामीण भी जुट गए। ग्रामीण ने प्राणपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेजा। पुलिस सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लक्ष्मीपुर गांव पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि आपसी रंजिश के कारण महिला ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटनास्थल पर पहुंचने स...