चंदौली, अगस्त 12 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार की सुबह दस बजे पारिवारिक कलह से उबकर बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौके से 315 बोर का अवैध असलहा पुलिस ने बरामद किया। मृतक ने खुद को गोली मारने से पहले वीडियो जारी कर अपनी बेटियों और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार गोंड़ की कैली रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था। सोमवार की सुबह उसने पारिवारिक कलह से उबकर खुद को गोली मार ली। परिजनों में गोली चलाने की आवाज सुनी तो कमरे की तरफ भाग कर गए। दरवाजा खोलकर दे...