कानपुर, जुलाई 16 -- कानपुर। अर्मापुर में पारिवारिक कलह के कारण वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजन को कॉल कर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर 11 ब्लॉक निवासी 60 वर्षीय रणवीर सिंह मंगलवार को अर्मापुर स्थित गुरुद्वारा पहुंचे, जहां से निकलने के बाद शाम को करीब चार बजे विजय नगर बस स्टैंड के पास पहुंचे, जहां उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने के बाद पत्नी को कॉल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अर्मापुर थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि वृद्ध ने पारिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्ख खाकर आत्महत्या की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...