बेगुसराय, मई 30 -- बेगूसराय, संवाददाता। सिंघौल थाना क्षेत्र के पूरबी टोला, राजापुर वार्ड नंबर 8 में कन्हैया कुमार की 25 वर्षीय धर्मपत्नी राधा देवी उर्फ धर्मशिला देवी का शुक्रवार की सुबह फंडे से लटका हुआ शव मिला। मौत के खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और गांव में मातम छा गया । मृतका राधा देवी के पति कन्हैया कुमार ने बताया कि तीन-चार दिन से उनकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। गुरुवार रात गांव में एक समारोह में शामिल होने के बाद राधा रोज की तरह अपने कमरे में सोने चली गईं और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सुबह जब दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी गई तो कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने घबराकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि राधा सीलिंग फैन से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष चंद्रकांत कु...