पटना, नवम्बर 2 -- धनरुआ थाना क्षेत्र के देवदहा पंचायत के वार्ड-पांच में शनिवार को पारिवारिक कलह में पति ने महिला पंच 35 वर्षीया रानी देवी को कनपटी में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने रानी देवी को बेलदारीचक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पति सूरज पासवान फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, सूरज और रानी देवी के बीच पिछले तीन सालों से विवाद चल रहा था। रानी जब से पंच बनी है, तभी सूरज उसपर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। शनिवार की शाम सूरज खेत से काम से लौटने के बाद रोजाना के तरह फिर झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान अपने बच्चों के साथ भी वह मारपीट कर घर से भगा दिया। उसके बाद गुस्से में आकर रानी देवी की कनपटी में गोली मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानब...