अमरोहा, जून 17 -- थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बेगपुर मुंडा निवासी 33 वर्षीय नेपाल पुत्र मान सिंह ने सोमवार को कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नगर के निजी चिकित्सक के यहां लेकर आए, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद ले जाते समय शाम के वक्त नेपाल की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते नेपाल ने कीटनाशक खाकर सुसाइड किया है। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। नेपाल के परिवार में पत्नी व एक बेटा है। नेपाल खेती किसानी कर परिवार की गुजर बसर कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...