हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुराने गंडक पुल से शनिवार की सुबह एक महिला ने पारिवारिक कलह में गंडक नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर गंडक नदी के तेज धारा में बह रही महिला को सुरक्षित निकाला और नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी सरिता देवी के रूप में हुई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पारिवारिक विवाद से तंग आकर सरिता देवी ने अपने घर जढ़ुआ से बिना किसी के बताए पैदल निकली। बताया गया कि आत्महत्या करने के उद्देश्य से महिला ने पुरानी गंडक पुल के ऊपर गंडक नदी में छलांग लगा दी, लेकिन क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने पुल से छलांग लगाते हुए महिला को देखा। इसके बाद एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू कर गंडक नदी की तेज धारा के बीच ...