पूर्णिया, सितम्बर 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सरसी थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशवाहा नदी से एक महिला का शव बरामद किया है। महिला के शव की पहचान बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड तीन स्थित मुंशी नगर मोहल्ला निवासी सुखिया देवी पति स्वर्गीय शिबू सहनी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक महिला बनमनखी बस पड़ाव पर सहरसा वाली बस स्टैंड के समीप चाय की दुकान चला कर अपनी जीविका चलाती थी। पारिवारिक कलह के कारण महिला ने कुशवाहा नदी में डूब कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सरसी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक बनमनखी निवासी महिला कुशहा नदी में डूब गई थी। शव को बाहर निकालने के पश्चात पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...