बुलंदशहर, अगस्त 19 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अफजलपुर में पारिवारिक कलह के चलते 28 वर्षीय एक महिला का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना से संबंधित सबूत एकत्र किए। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है। मायके पक्ष के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतका अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है। थाना छतारी के गांव किशनपुर निवासी लक्ष्मी 28 वर्ष की शादी 5 वर्ष पूर्व डिबाई थाना क्षेत्र के ग्राम अफजलपुर निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी। जितेंद्र थाना अनूपशहर के गांव मलकपुर में हलवाई के यहां कार्य करता है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह पारिवारिक कलह में लक...