गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर। बेलघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर निवासी पिंटू माली की पत्नी पूनम (24) ने गुरुवार की सुबह खुद पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने उसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पिंटू माली के काम के साथ ही गोलगप्पे का ठेला भी लगता है। आरोप है कि पिंटू शराब का लती है। अक्सर सारा रुपया शराब में खर्च कर देता है। इससे अक्सर पत्नी से उसका विवाद होता था। गुरुवार सुबह भी शराब पीने को लेकर पिंटू का पत्नी से विवाद हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने खुद को ऊपर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी। पूनम की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने पूनम को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे जि...