मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गन्नीपुर में गुरुवार को एक बैंक मैनेजर की पत्नी ने पारिवारिक कलह से तंग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव एक अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में अपने कमरे में ही फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी मिलने पर महिला के मायके वालों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया और उसके पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से कटरा थाना क्षेत्र के गनिया गांव निवासी रवि सावर्ण वर्तमान में मिठनपुरा जिला स्कूल के पास इंडियन बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं। उनकी शादी 2016 में खबड़ा की रहने वाली पूजा कुमारी (30) से हुई थी। उनकी सात साल की एक बेटी भी है। वर्तमान में वे लोग गन्नीपुर स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। गुरुवार की सुबह 10 बजे रवि बैंक ...