पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। घर में बंद होकर बीएसएफ के एक पूर्व जवान ने फंदे से झूल आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को वजह बताया जा रहा है। वैसे अभी तक परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है। घटना मधुबनी थाना के शास्त्रीनगर में रविवार दोपहर बाद करीब दो बजे के बाद की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अर्जुन पांडेय के रूप हुई है। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि युवक को कुछ साल पहले बीएसएफ से बर्खस्त कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि उसके व्यवहार के कारण उसकी पत्नी एवं बच्चे अलग रह रहे थे। वह अपने घर में अकेले रह रहा था। रविवार दोपहर बाद मृतक के किसी रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी कि अर्जुन पांडेय ने घर को बंद कर लिया है एवं काफी देर से फोन रिसीव नहीं...