गाजीपुर, फरवरी 21 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कसेरा गांव में गुरुवार दोपहर करीब एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों की नजर पड़ गई और उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए गाजीपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कसेरा गांव निवासी 23 वर्षीय अरविंद कुमार का विवाह एक वर्ष पूर्व चंदौली जनपद के धानापुर क्षेत्र की ज्योति से हुआ था। गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद अरविंद ने कमरे में पंखा लटकाने वाले हुंक से फांसी लगा ली। पत्नी ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया तो परिजन मौके पर पहुंचे। फंदे से नीचे उतारकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार...