बदायूं, मई 30 -- पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मायके वालों ने मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली इलाके के जजपुरा के रहने वाले 40 वर्षीय रीना की गुरुवार रात शराब पीकर घर लौटे पति मनोज सिंह से कहासुनी हो गई। इससे नाराज़ होकर रीना ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पति ने उसे फंदे पर झूलता देखा तो होश उड़ गए। परिजनों ने रीना को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रीना की मौत के बाद पहुंचे मायके वालों ने मनोज पर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला घरेलू कलह ...