गोरखपुर, जून 26 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के तिघरा रुद्रमन गांव में पारिवारिक कलह को लेकर रात में हुए विवाद में दंपति पर घरवालों ने ही हमला कर दिया। इसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में शामिल मां, दो बहन व भाई को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा रुद्रमन निवासी अमित (35) पुत्र रामसरन का दो वर्ष पूर्व आर्केस्टा में काम करने वाली अनिता (30) के साथ प्रेम विवाह हुआ था। घर वाले इस शादी से खुश नहीं थे, आए दिन घर पर कलह होती थी। इस वजह से अमित पत्नी को लेकर रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली चला गया। बुधवार को अमित पत्नी के साथ गांव आया। लेकिन उसकी मां, बहन और भाई उसे घर में नहीं घुसने दे रहे थे। ...