गोरखपुर, मई 12 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग इलाके में तीन युवकों ने खुदकुशी कर ली। शहर के बिछिया के अलावा सहजनवा और हरपुरबुदहट में युवकों ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों की खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। ससुराल से लौटे युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी पादरी बाजार। शाहपुर के बिछिया में रविवार की सुबह 5 बजे घर के अंदर कमरे में फंदे से लटकती युवक की लाश मिली। वह किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को साले की शादी से लौटा था। श्रवण (30) पुत्र रामश्रेष्ठ बिहार के थाना पारू इलाके के रामकेशव उर्फ मलाही का मूल निवासी है। जंगल तुलसीराम बिछिया स्थित मल्लाह टोला में परिवार के साथ किराए पर रहता था। वह पिता के ...