पटना, जनवरी 25 -- कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक शख्स ने पारिवारिक कलह में तकिया से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को कमरे में छोड़कर कैमूर मोहिनयां स्थित अपने गांव चला गया। वहां उसने लोगों को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कमरे से महिला का शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया। वहीं, घटना के 30 घंटे के भीतर पुलिस ने मोहनियां से आरोपित पति राजू शाह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मध्य दीक्षा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपित ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। वह मानिसक रूप से पूरी तरह ठीक नहीं है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से कैमूर के मोहनियां निवासी राजू शाह की शादी वर्ष 2019 में वहीं की रहने वाली महिला से हुई थी। उनका कोई बच्चा नहीं है। पति-पत्नी वर्तमान में कदमकुआं इलाके में क...