कानपुर, जुलाई 17 -- कानपुर। नौबस्ता में पारिवारिक कलह के कारण ज्योतिषाचार्य ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मूलरूप से उन्नाव के ग्राम बिरसिंहपुर निवासी 57 वर्षीय विनोद कुमार द्विवेदी उर्फ पंडित जी ज्योतिषाचार्य थे। वह बीते कई सालों से राजीव विहार में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार रात को खाना खाने के बाद वह सोने चले गए। इसके बाद गुरुवार सुबह उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला। पड़ोसियों में चर्चा रही कि बेटे के गैरबिरादरी में शादी के कारण परिवार नाखुश था। वहीं तीन-चार दिन पहले उनकी बहू ने घर में झगड़ा भी किया था। जिस बात को लेकर वह तनाव में चल रहे थे। हालांकि, उनके परिजनों ने इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। नौबस्ता थाना प्रभारी शरद तिलारा ने बताय...