रामपुर, अगस्त 30 -- रामपुर, प्रमुख संवाददाता। पाकिस्तानी नागरिक के रामपुर आकर जमीन बेचने का मामला तूल पकड़ गया है। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट प्रदेश सरकार से तलब की है। स्थानीय स्तर पर पुलिस अधीक्षक ने एलआईयू को जांच के आदेश दिए हैं। जिस पर खुफिया तंत्र पाकिस्तानी नागरिक की कुंडली खंगाल रहा है। अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि पारिवारिक कलह के चलते जावेद खां घर छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे और वहीं की नागरिकता ले ली थी। मालूम हो कि हिन्दुस्तान ने तीन दिन पहले खबर प्रकाशित होने के बाद से मामला तूल पकड़ गया है। सोशल एक्टिविस्ट दाशिन खान ने इस मामले में गृह मंत्रालय में शिकायत की तो गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट यूपी सरकार से तलब की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एलआईयू को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए...