मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। बोचहां थाना क्षेत्र के कन्हारा हरदास गांव में शनिवार को पारिवारिक कलह में एक नाबालिग युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसको लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कन्हारा हरदास गांव निवासी अजय राम का पुत्र दीपक कुमार (16) बताया जा रहा है, जबकि सीएचसी के रिकॉर्ड में मृतक और उसके पिता का नाम कुछ और ही लिखाया गया है। इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। बोचहां थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...