हापुड़, अक्टूबर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर में मंगलवार की रात को पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पहले पत्नी ने पेट्रोल पी लिया और उसके कुछ देर बाद पति ने भी पेट्रोल पी लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल में रेफर किया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रफीकनगर की गली नंबर नौ में जावेद अपनी पत्नी खुशनुमा और तीन बच्चों के साथ रहता है। आठ साल पहले दोनों का विवाह हुआ था। बताया गया कि जावेद कोई काम नहीं करता है और शराब पीने का आदी है। मंगलवार की रात को वह बाजार से रोटी लेकर घर पहुंचा। दोनों खाना खा रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। आरोप है कि...