बदायूं, जुलाई 22 -- कस्बा के मदरसा दरगाह इस्लामी परिसर में राष्ट्रीय सद्भावना मंच के तत्वाधान में पारिवारिक कलह कारण और निवारण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा पारिवारिक कलह के कारणों व उनके निवारण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अध्यक्षता कर रहे सद्भावना मंच के अध्यक्ष डॉ. इत्तेहाद आलम खान ने कहा कि आज पारिवारिक कलह एक ऐसी समस्या बनी हुई है, जिसमें बड़े शिक्षित और होनहार परिवार भी पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ जाते हैं। डॉ. संजीदा आलम खान ने महिलाओं को पारिवारिक कलह को रोकने के लिए विशेष टिप्स दिए। गोष्ठी में फरीहा आलम,नाजिम अली,अब्दुल मन्नान खान,अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...