मुंगेर, अगस्त 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर रेलवे कॉलोनी की सड़क पर शुक्रवार की दोपहर एक शव मिलने से कॉलोनी में सनसनी फैल गई। यूपी निवासी एक मजदूर रेल छात्रावास कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 253 एबी रहने वाली महिला रेलकर्मी सुनीता देवी के क्वार्टर के सामने सड़क पर तड़प-तड़प कर जान दे दी है। मृतक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला के रेवां थाना के रेवनिया निवासी शालीग्राम यादव है, तथा पारिवारिक कलह में आकर जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही जहां मृतक की पत्नी किरण देवी अपने एक पुत्र के साथ दौड़ी-भागी आई, और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं जमालपुर पुलिस ने भी मृतक की पत्नी से आवेदन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर मुंगेर भेज दिया। मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि पति शालीग्राम यादव शराबी है। त...