संभल, जनवरी 4 -- शहर में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा। यह अब तक का नए साल का सबसे ठंडा दिन बताया जा रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। जिससे लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंड का असर बाजारों पर भी साफ दिखाई दिया। गर्म कपड़ों की दुकानों पर जहां ग्राहकों की भीड़ रही। वहीं अन्य दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। सर्दी से बचाव के लिए शहर के विभिन्न चौराहों और मोहल्लों में लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठंड इतनी तेज ...