फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में मौसम की मार लोगों के लिए दोहरी सजा बन गई है। जहां एक ओर पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, वहीं दूसरी ओर बिजली की लगातार कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। दिन में झुलसाने वाली गर्मी और रात में बिजली के बिना पसीने से तर-बतर लोगों को बच्चों के साथ जागकर रात काटनी पड़ रही है। घरों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, जिससे लोगों को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सूरज आग उगल रहा है। यही हाल गुरुवार को देखने को मिला। तल्ख धूप के साथ लोगों के सुबह की शुरुआत हुई, दिन चढ़ने के साथ-साथ सूरज की तपिश में बढ़नी शुरू हो गई। दोपहर तक झुलसा देनी वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। इस दौरान अधिकतम तापमान में 44 के पार और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज कि...