कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- चार दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी में शुक्रवार को और अधिक इजाफा हो गया। पारा 42 डिग्री पर ठिठके पारे में दो डिग्री से अधिक की बढ़ोत्तरी हो गई। भीषण गर्मी के कारण लोगों को कूलर, पंखे में भी राहत नहीं मिल रही थी। सबसे अधिक परेशानी खेत, खलिहान व सहालग वाले घरों में काम करने वालों की रही। चिलचिलाती धूप में काम करने वाले लोगों के साथ-साथ घरों से बाहर निकलने वाले व सफर करने वालों का बदन झुलसता रहा। दोआबा पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी व लू की जद में चल रहा है। 42 डिग्री पारे के दौरान लोग दोपहर में घरों में कैद रहने को मजबूर रहते थे। शुक्रवार की सुबह नौ बजे सूर्य की किरणें बदन को झुलसाने लगी थी। दोपहर होते-होते पारा एक डिग्री बढ़कर 44 के पार पहुंच गया। इस दौरान तो कोई भी घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहा था। धूलभरी लू चलने व च...