आगरा, मई 15 -- सूरज के तेवर तल्ख होते ही सड़कों पर आग सी बरस रही है। पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही लोग भीषण गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। शहर की सड़कें व गलियों में दोपहर से ही सन्नाटा सा पसरने लग जाता है। न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री पार रहने से लोगों को शाम के समय भी गर्मी से राहत नहीं हैं। बुधवार की सुबह से ही सूरज के तल्ख तेवरों ने तपनभरी गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया। शहर के सोरों गेट, बिलराम गेट, सहावर गेट और नदरई गेट बाजारों में ग्राहकों की संख्या बहुत कम दिखाई दी। सड़कों के किनारे राहगीर गर्मी से बचने के लिए शीतलपेय की दुकानों पर खड़े नजर आए। डीहाइड्रेशन से बचने के लिए लोग गन्ना के रस, सिकंजी व अन्य शीतल पेयपदार्थों का सेवन कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर लोग पेड़ की छांव में बैठ जा रहे हैं। हाइवे व जनपदीय मार्गों पर दोपह...