कौशाम्बी, मई 15 -- जिले में गर्मी और उमस से लोग हलाकान हैं। बुधवार को पारा 42 डिग्री के ऊपर रहा। इससे लोग उबलते रहे। सुबह नौ बजे ही चिलचिलाती धूप बदन झुलसाने लगी थी। धूप से बचने के लिए लोग दिन भर छांव की तलाशते रहे। जिला मुख्यालय मंझनपुर में तरल पदार्थों की मांग बढ़ गई। जिला अस्पताल से लेकर तहसील मुख्यालय तक नींबू पानी, ठंडा पानी और गन्ने के रस के ठेलों पर भीड़ रही। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले गमछा डालकर बाहर निकल रहे हैं। गर्मी का आलम यह है कि दिन में अब सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। सुबह और शाम को ही बाजारों में चहल-पहल दिख रही है। देर रात तक लोग बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। आइसक्रीम, तरबूज, खीरा व ककड़ी की मांग इस बीच बढ़ गई है। गर्मी से बचने के लिए लोग इसका सेवन करते हैं। धूप में चौराहा पर पहुंचते ही नींबू पानी व गन्ने का रस पीन...