मथुरा, अप्रैल 23 -- गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। मंगलवार को चिलचिलाती धूप ने हर किसी का हाल-बेहाल कर दिया। बाजारों में दोपहर के वक्त जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं स्कूली बच्चे भी पसीने से तर-बतर होकर घर पहुंचे। आईएमडी ने बुधवार से अधिकतम तापमान के 44 डिग्री पर पहुंचे और हीट वेव की संभावना जताई है। मंगलवार को सुबह से ही सूर्य देव की तपिश ने लोगों को झुलसाना शुरु कर दिया था। सुबह 10 बजे से ही लोगों का तेज धूप की वजह से हाल-बेहाल होने लगा। साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बाजारों में भी अधिकांश दुकानें बंद रहीं। धूप इतनी तेज थी कि एक पल भी खुले आसमान के नीचे खड़ा होना मुश्किल हो रहा था। दोपहर में जहां सूर्य की तपिश बढ़ गई थी, वहीं लू के थपेड़े परेशान कर रहे थे। दोपहर में शहर के होली गेट, डीग गेट, छत्ता बाजार, भरतपुर गेट, आर्य समाज ...