अमरोहा, जून 12 -- अमरोहा। बुधवार को चढ़ते दिन के साथ गर्मी का सितम भी बढ़ता गया। पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस बीच लो वोल्टेज की समस्या के बीच शहर में कूलर, पंखे, एसी शोपीस बनकर रह गए। लोगों को किराए पर जनरेटर मंगवाकर गर्मी से निजात पाने की जुगत लगानी पड़ी। भीषण गर्मी में शहरी-ग्रामीण फीडरों के हांफने और बढ़ते ओवरलोड के बीच सरकारी दफ्तरों तक में लो वोल्टेज के चलते एसी काम करना तो दूर पंखों की रफ्तार भी थम गई। लोग दिनभर पसीने से तरबतर रहे। भीषण गर्मी में बने बिजली संकट के बीच शहर से देहात तक हाहाकार मचा है। नौगावां सादात में ओवरलोड कम करने के लिए नगर पंचायत सभासदों ने कस्बे के नई बस्ती और बुध बाजार फीडरों को अलग-अलग करने की मांग की है। एक्सईएन को सौंपे पत्र में सभासद मरगूब हैदर, अब्बास हैदर, मोहम्मद कामिल, हैदर अली, रिजवान हैदर,...