मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। तीन दिनों तक सामान्य से नीचे रहने के बाद शनिवार को अधिकतम तापमान में फिर से वृद्धि हुई। न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटों में थोड़ी और कमी आई है। दिन और रात के तापमान में करीब 18 डिग्री का अंतर होने से लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। इधर अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की। कहा कि सोमवार से हवा के रुख में बदलाव आने से तापमान तेजी से बढ़ेगा। सोमवार तक आसमान प्राय: साफ रहेगा, जबकि मौसम के पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक तो न्यूनतम तापमान नीचे दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में करीब 3.4 डिग्री क...