झांसी, नवम्बर 14 -- नवंबर की दूसरे सप्ताह के आखिरी दिन सर्दी ने जोरदारी से झटका दिया। जिससे रानी का शहर झांसी ठिठुर उठा। 11.5 डिग्री में काया कंपकंपा गई। यही नहीं अधिकतम पारा 29.5 डिग्री होने से दिन में भी कमरों का टेम्प्रेचर बेहद लो रहे। अलसाई धूप ने बंदों की और मुश्किलें बढ़ा दीं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी से राहत नहीं है। गुरुवार की रात बेहद ठंडी रही। न्यूनतम पारा सामान्य से 0.6 सेंटीग्रेट नीचे रहा। यही नहीं अधिकतम पारा भी नीचे सरका और सामान्य से 3.9 सेंटीग्रेट कम दर्ज किया गया। जिससे दिन भी कमरों में लोगों ने रजाई-कंबलों का सहारा लेना पड़ा। शुक्रवार सुबह 6.32 बजे सूर्यादय हुआ। उस वक्त सर्दी के तेवर काफी सख्त रहे। हल्की धुंध और जाड़े की जकड़न के बीच दिनचर्या शुरू हुई। बच्चे स्वेटर, गर्म कपड़ों में स्कूल पहुंचे तो...