लखनऊ, जुलाई 21 -- सरोसा-भरोसा मोड़ से कार सवार बदमाशों ने कन्नौज से आए कैब ड्राइवर को बंधक बना लिया। पिटाई कर एक लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद परिवारवालों को फोन कराया। दुर्घटना के नाम पर एक लाख रुपये भेजने को कहा। शक होने पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद अपहरणकर्ता उन्हें कानपुर देहात ले जाकर सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले। पीड़ित ने शनिवार को पारा थाने में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कन्नौज के इंदरगढ़ निवासी कैब ड्राइवर मनीष सिंह के मुताबिक 11 जुलाई को वह चाचा अनिल को एक लाख रुपये देने कार से पारा आए थे। कार में सीएनजी भरवाकर वह सरोसा-भरोसा मोड़ पर पहुंचे थे, तभी बिना नंबर की एसयूवी सवार युवकों ने ओवरटेक कर उनकी कार के आगे गाड़ी लगा दी। एसयूवी में पांच लोग थे। एक अपहरणकर्ता ड्राइविंग सीट पर बैठ ग...