आगरा, दिसम्बर 20 -- जनपद में तापमान सात डिग्री सेल्सियस व आद्रता 90 प्रतिशत से अधिक होने के बाद आलू, तिलहन व दलहन की फसलों में रोग फैलने का खतरा मडराने लगा है। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने किसानों को फसलों रोगों बचाव करने के लिए जागरूक किया है। जिससे फसलों में पाला गिरने के बाद फसलों में रोग नहीं लगें। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी ने पटियाली के गांव बढ़ौला में पहुंचकर किसानों से कहा कि पाला गिरने की स्थिति में आलू, दलहनी एवं तिलहनी, सब्जी यथा टमाटर, पत्तेदार सब्जियां आदि फसलें प्रभावित होती हैं। सर्दी में पाला गिरने की संभावना सांयकाल ही रहती है। इसलिए किसानों को फसलों को बचाने के लिए उपाय करने होंगे। किसान पाला पड़ने की संभावना होने पर शाम या रात में हल्की सिंचाई करें। सिंचाई करने से खेत का तापमान बढ़ता है और पौधे सुरक्षित रहते है...