सिमडेगा, जुलाई 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बाजारटांड़ में रहने वाली अंकिता मड़की ने अपने दूसरे प्रयास में जेपीएससी सिविल सेवा पास का जिले का मान बढ़ाया है। फिलहाल अंकित बाजार टांड़ स्थित अपने बड़े पापा और मम्मी के यहां रहती है। यहीं से प्राथमिक व इंटर की पढ़ाई पुरी की। इसके बाद रांची से आगे की पढ़ाई की। मूल रुप से अंकिता खूंटी जिला की रहने वाली है। लेकिन बचपन से ही वह बाजारटांड़ स्थित बड़े पापा सबन कंडुलना एवं तेलानी कंडुलना के घर में रहकर पढ़ाई करती है। अंकिता के पिता अजीत मड़की खूंटी स्थित अपने गांव में किसान है। जबकि मां सुमांसी सुरीन गांव के स्कूल में पारा शिक्षिका है। अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के अलावे बड़े पापा, बड़ी मम्मी एवं अपने माता-पिता को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...